Rajasthan: Ashok Gehlot का BJP पर वार, बोले- घबराई हुई है भगवा पार्टी, लगा रही झूठे आरोप

ashok gehlot
ANI
अंकित सिंह । Nov 16 2023 1:37PM

गहलोत ने कहा कि हमें स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ना है। वे (भाजपा) हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं करते। वे केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं... मुझे लगता है कि वे घबराए हुए हैं। जनता सरकार को रिपीट करने के मूड में है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने "गांधी परिवार" को निशाना बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सवाल उठाया और कहा कि भाजपा उस परिवार पर सिर्फ झूठे आरोप लगाती है जिसकी देश में सबसे अधिक विश्वसनीयता है। उन्होंने कहा कि वे कुछ नहीं बोलेंगे, बस झूठे आरोप लगाएंगे और 'गांधी परिवार' के प्रति आसक्त हैं। पिछले 30 सालों से गांधी परिवार से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाया है। 30 सालों से ये परिवार बिना किसी पद के रह रहा है, बस कांग्रेस पार्टी संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को इतनी पीड़ा क्यों होती है, उन्हें परेशानी क्यों होती है? ... वे उन्हें निशाना क्यों बनाते हैं, उन्हें हमें निशाना बनाना चाहिए, हम क्षेत्र में काम करते हैं...? वे उनसे क्यों डरते हैं? इसका मतलब है इस परिवार की देश में सबसे ज्यादा विश्वसनीयता है। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में गहलोत बनाम पायलट पर बोले Rahul Gandhi, भले ही हम एक साथ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन...

गहलोत ने कहा कि हमें स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ना है। वे (भाजपा) हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं करते। वे केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं... मुझे लगता है कि वे घबराए हुए हैं। जनता सरकार को रिपीट करने के मूड में है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बदलाव की हवा चल रही है और राज्य की जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि ये बात पूरा राजस्थान कह रहा है, प्रदेश से कांग्रेस जा रही है और बीजेपी की सरकार आ रही है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया हो गया है और अब राजस्थान की बारी है। जिस तरह हमारी माताएं-बहनें दिवाली पर घर का कोना-कोना साफ करती हैं, उसी तरह हमें भी प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है। उन्होंने कहा कि यह बात पूरा राजस्थान कह रहा है, कांग्रेस प्रदेश से बाहर जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: PM के मूर्खों के सरदार वाले बयान में राजनीति तेज, गहलोत का वार, संजय राउत बोले- राहुल से डरते हैं मोदी

मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया हो गया है और अब राजस्थान की बारी है। ठीक वैसे ही जैसे हमारी माताएं-बहनें हर घर को साफ करती हैं दिवाली के दौरान घर के कोने-कोने से, ठीक उसी तरह, हमें भी राज्य के हर कोने से कांग्रेस का सफाया करना है। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 200 सदस्यीय सदन में 73 सीटें जीतीं। बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से आखिरकार अशोक गहलोत ने सीएम पद की शपथ ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़