CM उद्धव को राज ठाकरे ने लिखा पत्र, कहा- हमारे धैर्य का अंत मत देखो, सत्ता आती है और चली जाती है
राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो। उन्होंने कहा कि सत्ता आती है और चली जाती है। ताकत की तांबे वाली थाली कोई लेकर नहीं आया है। उद्धव ठाकरे आप अभी नहीं।
लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की सरकार आमने-सामने है। इन सबके बीच राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो। उन्होंने कहा कि सत्ता आती है और चली जाती है। ताकत की तांबे वाली थाली कोई लेकर नहीं आया है। उद्धव ठाकरे आप अभी नहीं।
इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए शरद पवार का राज ठाकरे पर निशाना, बोले- जिनके पास कोई कार्यक्रम नहीं, वे भटका रहे लोगों का ध्यान
पत्र में राज ठाकरे आगे लिखा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार राज्य पुलिस बल के माध्यम से मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है... क्या सरकार और पुलिस ने मस्जिदों में छिपे हथियारों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इस तरह गिरफ्तारी अभियान चलाया है? आपको बता दें कि राज ठाकरे लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह राज्य सरकार के समक्ष अल्टीमेटम भी दे रहे हैं। राज ठाकरे का आह्वान है कि जहां भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आसान हो वहां हम हनुमान चालीसा बजाएंगे।
राज्य सरकारला माझं एकच सांगणं आहे;
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 10, 2022
आमच्या सहनशीलतेचा अंत पाहू नका.
सत्ता येत- जात असते.
कुणीही सत्तेचा ताम्रपट घेऊन आलेला नाही.
उद्धव ठाकरे, तुम्हीही नाही!@CMOMaharashtra pic.twitter.com/M0hpLg7sfP
अन्य न्यूज़