राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का निधन
नंदा के छोटे भाई ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर नंदा को अंतिम प्रणाम किया। उन्होंने नंदा के साथ अपनी फोटो लगाकर लिखा कि मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।
मुंबई। राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का मंगलवार को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर औरनीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर नंदा के निधन का समाचार साझा किया। खबरों के अनुसार नंदा पिछले कुछ सालों से कैंसर से लड़ रही थीं।
Ritu Nanda, daughter of late actor and director Raj Kapoor and mother-in-law of Shweta Bachchan passed away today. (Pic courtesy: Riddhima Kapoor Sahni's Instagram page) pic.twitter.com/h4ouvhL6fw
— ANI (@ANI) January 14, 2020
बच्चन ने लिखा, “मेरी समधन और श्वेता की सास ऋतु नंदा का अचानक तड़के 1.15 बजे निधन हो गया।” नंदा के छोटे भाई ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर नंदा को अंतिम प्रणाम किया। उन्होंने नंदा के साथ अपनी फोटो लगाकर लिखा, “मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।”
View this post on Instagram
राज और कृष्णा कपूर की पांच संतानों में दूसरी संतान नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 को हुआ था। उन्होंने अपने तीनों भाइयों रणधीर, ऋषि और राजीव की तरह फिल्मों में काम नहीं किया। ऋतु नंदा की शादी राजन नंदा से हुई थी। उनके बेटे निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से हुई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़