राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का निधन

raj-kapoor-daughter-and-shweta-bachchan-mother-in-law-ritu-nanda-passes-away
[email protected] । Jan 14 2020 4:04PM

नंदा के छोटे भाई ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर नंदा को अंतिम प्रणाम किया। उन्होंने नंदा के साथ अपनी फोटो लगाकर लिखा कि मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।

मुंबई। राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का मंगलवार को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर औरनीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर नंदा के निधन का समाचार साझा किया। खबरों के अनुसार नंदा पिछले कुछ सालों से कैंसर से लड़ रही थीं। 

बच्चन ने लिखा, “मेरी समधन और श्वेता की सास ऋतु नंदा का अचानक तड़के 1.15 बजे निधन हो गया।” नंदा के छोटे भाई ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर नंदा को अंतिम प्रणाम किया। उन्होंने नंदा के साथ अपनी फोटो लगाकर लिखा, “मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।” 

राज और कृष्णा कपूर की पांच संतानों में दूसरी संतान नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 को हुआ था। उन्होंने अपने तीनों भाइयों रणधीर, ऋषि और राजीव की तरह फिल्मों में काम नहीं किया। ऋतु नंदा की शादी राजन नंदा से हुई थी। उनके बेटे निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़