2014 से डीप फेक के मुद्दे को उठा रहे हैं : कांग्रेस

jairam
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री डीप फेक को लेकर अब देश के लोगों को आगाह कर रहे हैं जबकि हम मई 2014 से इसके बारे में बात कर रहे हैं।

डीप फेक बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के दुरुपयोग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों को आगाह किए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 2014 से इस मुद्दे को उठा रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री डीप फेक को लेकर अब देश के लोगों को आगाह कर रहे हैं जबकि हम मई 2014 से इसके बारे में बात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नयी दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आगाह किया था कि एआई द्वारा बनाए गए डीप फेक बड़े संकट का कारण बन सकते हैं और समाज में असंतोष पैदा कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से इसके दुरुपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को शिक्षित करने का आग्रह किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़