नागरिकता पर रार जारी, केरल में CAA की भ्रांतियों को दूर करने गए ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला
एबीवीपी ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े के मिथकों को स्पष्ट करने और छात्रों को इसके बारे में समझाने के प्रयास के दौरान केरल के वर्मा कॉलेज में एसएफआई के गुंडों द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया गया।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वोत्तर से लेकर दिल्ली तक देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहे हैं। इस ऐक्ट को लेकर समाज में फैली कई तरह की भ्रांतियों को लेकर सरकार ने दूर करने के प्रयास जारी कर दिए हैं। वहीं बीजेपी की छात्र ईकाई संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दक्षिण के राज्य़ केरल में नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश में भारी विरोध और रोष का सामना करना पड़ा। एबीवीपी ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े के मिथकों को स्पष्ट करने और छात्रों को इसके बारे में समझाने के प्रयास के दौरान केरल के वर्मा कॉलेज में एसएफआई के गुंडों द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया गया।
ABVP karyakarta was brutally attacked by SFI goons in Varma College in Kerala for clarifying the myths surrounding the Citizenship Amendment Act and explaining the details to the students. So much for sermonising about ‘peaceful’ protests! @KeralaABVP pic.twitter.com/6eiAfVVFc1
— ABVP (@ABVPVoice) December 18, 2019
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 59 याचिकाएं दायर की गई हैं, उनको लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है। सर्वोच्च अदालत ने सभी मामलों को लेकर केंद्र से जवाब मांगा है।
अन्य न्यूज़