बेदर्द गर्मी का जुल्म सह रहे दिल्लीवालों को बारिश ने दिलाई राहत, मानसून की दस्तक के साथ बदला मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पूरी दिल्ली और एनसीआर जैसे लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुई।
चाहे गर्मी हो या सर्दी दिल्ली वालों को हर मौसम में 'अति' की मार झेलनी पड़ती है। सर्दी पड़ती है तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है और गर्मी आते ही पारा आसमान की और भागने लगता है जिसके नीचे लाने में केवल बारिश ही मदद कर सकती हैं। पिछले एक हफ्ते से बेहद ही भयानक और उमस वाली गर्मी का दिल्लीवाले सामना कर रहे थे भगवान से बारिश करने की विनती कर रहे थे। शायद से उनकी दुआ कबूल हुई और 30 जून की सुबह दिल्लीवालों के लिए राहत लेकर आयी। एक सप्ताह तक उमस भरे मौसम के बाद, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई, जिससे निवासियों को बहुत राहत मिली।
इसे भी पढ़ें: 2015 में फ्रांस में आतंकियों ने सरेआम किया था मासूमों का कत्लेआम! सात साल बाद कोर्ट ने 20 लोगों को ठहराया दोषी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पूरी दिल्ली और एनसीआर जैसे लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुई।
इसे भी पढ़ें: संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर कहा, महाराष्ट्र ने एक सभ्य मुख्यमंत्री खोया
पानीपत, महम, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, औरंगाबाद और हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी बारिश हुई। इस बीच, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, मथुरा और आगरा सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, अलवर, विराटनगर, डीग, लक्ष्मणगढ़ और राजगढ़ शामिल हैं। हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार या शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। 1 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी में आता है।
अन्य न्यूज़