रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान बुक टिकट के लिए यात्रियों को 1885 करोड़ रुपये लौटाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 4 2020 6:38PM
रेलवे के अनुसार टिकट खरीदने में लगी समस्त राशि लौटा दी गयी है। रेलवे ने कहा है कि टिकट बुक करते समय जिस खाते से भुगतान हुआ था, वहां पर राशि भेज दी गयी है।
नयी दिल्ली। रेलवे ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में बुक किए गए टिकट को रद्द करने के एवज में यात्रियों को 1885 करोड़ रुपये वापस कर दिया गया है। रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपनी नियमित यात्री ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी। रेलवे ने कहा है, ‘‘सारी ट्रेनों को रद्द किए जाने के कारण रेलवे के समक्ष यात्रियों को भारी मात्रा में राशि वापस करने की चुनौती थी।’’
रेलवे ने कहा है, ‘‘रेलवे ने 21 मार्च से 31 मई के बीच ऑनलाइन तरीके से बुक टिकट के एवज में रद्द टिकटों के लिए 1885 करोड़ रुपये यात्रियों को वापस कर दिया है।’’ रेलवे के अनुसार टिकट खरीदने में लगी समस्त राशि लौटा दी गयी है। रेलवे ने कहा है कि टिकट बुक करते समय जिस खाते से भुगतान हुआ था, वहां पर राशि भेज दी गयी है। रेलवे के कदम से यात्रियों को समय पर अपनी राशि का भुगतान हो गया है और अपनी रकम के लिए पीआरएस काउंटर जाने से बचना पड़ गया।Indian Railways operationalizes 4197 “Shramik Special” trains till 3rd June, 2020 (0900hrs) across the country. Transported more than 58 lacs Shramik passengers.https://t.co/rmGzdb2kOX#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/vpdVIwyuxV
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 3, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़