असम में बड़ा रेल हादसा, अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतरे

train
ANI
अंकित सिंह । Oct 17 2024 6:18PM

प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनकी आगे सहायता के लिए व्यवस्था की जा रही है। जानकारी या सहायता चाहने वालों के लिए, लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए गए हैं

एक और घटना में, अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गुरुवार को असम के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 3:55 बजे की है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अगरतला और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन डिबालोंग स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के कारण की फिलहाल जांच चल रही है और अधिकारी अन्य सेवाओं में व्यवधान को कम करने के लिए प्रभावित पटरियों को साफ करने पर काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rail Ticket Booking: रेलवे रिजर्वेशन के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब 120 दिन नहीं, सिर्फ़ 60 दिन पहले होगी एडवांस बुकिंग

प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनकी आगे सहायता के लिए व्यवस्था की जा रही है। जानकारी या सहायता चाहने वालों के लिए, लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए गए हैं: 03674 263120 और 03674 263126। इस बीच, रेल अधिकारी वैकल्पिक मार्गों और पुनर्निर्धारित सेवाओं पर अपडेट की जांच करने के लिए यात्रियों से भी संपर्क कर रहे हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ट्रेन 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज 15:55 बजे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए। कोई बड़ी दुर्घटना या चोट नहीं आई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: 'अब भारतीय रेलवे खून के आंसू रोएगी, जब बम से उड़ जाएंगे ट्रेन के चिथड़े...' , Mumbai-Howrah Mail को दी गयी बम से उड़ाने की धमकी

दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुकी है। लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़