CBI की बड़ी कार्यवाई, हथियारों की तस्करी को लेकर 19 राज्यों में करीब 110 स्थानों पर छापेमारी
[email protected] । Jul 9 2019 2:33PM
सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।
नयी दिल्ली। देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के नये मामलों के सिलसिले में 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार सीबीआई ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं।
इसे भी पढ़ें: हरेन पांड्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसले का गुजरात की राजनीति पर पड़ सकता है असर
उन्होंने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।
CBI conducting searches in various cities incl Delhi, Bharatpur,Mumbai,Chandigarh, Jammu,Srinagar,Pune,Jaipur,Goa,Kanpur,Raipur, Hyd, Madurai, Kolkata, Rourkela, Ranchi, Bokaro & Lucknow, and other places in UP, U'khand, Odisha, HP, Punjab, Haryana, Andhra Pradesh, K'taka, Bihar https://t.co/nLCo2opTLC
— ANI (@ANI) July 9, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़