राहुल की फिर फिसली जुबान, आटा का भाव बताया 40 रुपये लीटर, कपिल मिश्रा बोले- अध्यक्ष बनाओ इन्हें प्लीज़
राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है जिसमें उन्हें "आटा" को किलो की जगह लीटर में बताते हुए सुना जा सकता है। वायरल क्लिप में राहुल कह रहे हैं, "आटा 22 रुपए प्रति लीटर था लेकिन आज 40 रुपए प्रति लीटर है।
कांग्रेस नेताओं ने राजधानी में "हल्ला बोल" रैली के माध्यम से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार को निशाने पर लिया। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बारी-बारी से भाजपा पर हमला किया।वहीं राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान गैस, तेल, दूध, आटा का भाव बताया। राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है जिसमें उन्हें "आटा" को किलो की जगह लीटर में बताते हुए सुना जा सकता है। वायरल क्लिप में राहुल कह रहे हैं, "आटा 22 रुपए प्रति लीटर था लेकिन आज 40 रुपए प्रति लीटर है।
इसे भी पढ़ें: राहुल के दौरे से पहले गुजरात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा, बीजेपी बोली- राज्य में कांग्रेस छोड़ो अभियान जारी
फिर क्या था देखते ही देखते राहुल गांधी सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगे। कई फेसबुक यूजर्स ने राहुल गांधी के वायरल क्लिप को पोस्ट करते हुए मजेदार कमेंट किए हैं। इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस क्लिप को सही पाया है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में पहले के वर्षों के साथ विभिन्न वस्तुओं की कीमतों की तुलना करते हुए वास्तव में आटा को किलो की जगह लीटर बता दिया था। हालांकि वायरल वीडियो अधूरा है क्योंकि उन्होंने तुरंत खुद को ठीक कर लिया।
इसे भी पढ़ें: Evening News Brief: राहुल का हल्ला बोल, नीतीश का मिशन दिल्ली, नहीं रहे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन
क्या कहा था राहुल ने?
राहुल गांधी ने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान महंगाई की तुलना की। इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी गिनाए। राहुल ने कहा कि 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी और आज 1050 है। पेट्रोल 70 रुपये था आज करीब 100 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 70 रुपये था और अब 90 रुपये है। सरसों तेल 90 रुपये लीटर था आज 200 रुपये लीटर है। दूध 35 रुपये लीटर था आज 60 रुपये लीटर है। आटा 22 रुपये लीटर था और आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती में सुधार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, चीन और पाकिस्तान को फायदा होगा: राहुल
बीजेपी ने कसा तंज#WATCH Congress MP Rahul Gandhi talks about price rise in petrol, diesel and Atta, during the party's 'Halla Bol' rally against inflation pic.twitter.com/qpf1Mg7pTv
— ANI (@ANI) September 4, 2022
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आटा 22 रुपए लीटर, अध्यक्ष बनाओ इन्हें प्लीज़। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि महंगाई पर बात करते समय अगर आप आटे का भाव लीटर में बताते हैं तो आपकी समझ और गम्भीरता दोनों पर सवाल उठने स्वाभाविक है। पूरी कांग्रेस को किलो के भाव बेचने के बाद ऐसी मासूमियत ही इन्हें चिर युवा सिद्ध करती हैं।
अन्य न्यूज़