राहुल का मोदी पर तंज, कहा- पूरा देश प्रधानमंत्री का उड़ा रहा है मजाक

rahul-s-tone-on-modi
[email protected] । May 15 2019 7:29PM

राहुल ने वादा किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मैं इस बात की गारंटी देता हूं। पंजाब में 2015 की अपवित्रीकरण की घटनाओं को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।

बरगरी (फरीदकोट)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में भाजपा-शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की आलोचना करने के साथ ही बुधवार को वादा किया कि 2015 के गुरू ग्रंथ साहिब अपवित्रीकरण मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पंजाब कस्बे में ही अपवित्रीकरण की पहली घटना हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। राहुल ने इस जगह के अपने पिछले दौरे को याद करते हुए कहा कि आपके धर्म का अपमान किया गया।  

राहुल ने वादा किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और  मैं इस बात की गारंटी देता हूं।  पंजाब में 2015 की अपवित्रीकरण की घटनाओं को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। अमरिन्द्र सिंह नीत कांग्रेस सरकार इसके लिये राज्य की तत्कालीन शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार को दोषी ठहराती रही है। मंगलवार को एक रैली में राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल को घेरने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: मायावती

कांग्रेस अपवित्रीकरण के मुद्दे को भाजपा द्वारा उठाए जा रहे 1984 के सिख विरोधी दंगों की काट के तौर पर देख रही है। पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर रविवार को मतदान होना है। राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा कथित रूप से चुनावी वादे पूरे नहीं किये जाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा,  मोदी, मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन आज पांच साल बाद मोदी जी, मनमोहन जी का मजाक नहीं उड़ाते। आज पूरा देश उनका मजाक उड़ा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़