राहुल मुखर्जी ने अदालत को बताया, लगा कि शीना के बारे में इंद्राणी झूठ बोल रही हैं
शीना बोरा हत्याकांड मामले में गवाह के रूप में पेश हुए राहुल मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत को बताया कि शीना के बारे में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी द्वारा उसके ठिकाने को लेकर दी गई जानकारी पर उसे शक हुआ था।
मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में गवाह के रूप में पेश हुए राहुल मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत को बताया कि शीना के बारे में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी द्वारा उसके ठिकाने को लेकर दी गई जानकारी पर उसे शक हुआ था। राहुल ने अदालत से कहा कि उसे महसूस हुआ कि कुछ गलत हुआ है। वर्ष 2012 के शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं। इंद्राणी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। यह मामला 2015 में सामने आया था।
इसे भी पढ़ें: देशभर में बनेंगे भाजपा के 512 जिला कार्यालय, जेपी नड्डा बोले- 230 ऑफिस बनकर हो चुके हैं तैयार, 150 में चल रहा काम
आरोप है कि इंद्राणी ने 2012 में संजीव खन्ना और श्यामवीर राय की मदद से 24 वर्षीय शीना की हत्या कर दी थी। पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी का बेटा राहुल मुखर्जी बृहस्पतिवार को विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एस पी नायक निम्बाल्कर के समक्ष गवाह के रूप में पेश हुआ।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान, कई विधायकों ने वोट डाला
राहुल पीटर की पहली पत्नी का बेटा है। पीटर मुखर्जी ने बाद में इंद्राणी से शादी कर ली थी। राहुल ने अदालत को शीना के साथ अपने संबंधों के अलावा 24 अप्रैल 2022 को उसे (शीना को) उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी के घर छोड़ने के बाद से जुड़ी घटनाओं के ब्यौरे से अदालत को अवगत कराया।
अन्य न्यूज़