'भाजपा ने यूपीए के अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया', राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Oct 27 2022 5:35PM

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र को ‘श्वेत पत्र’ लाकर यह बताना चाहिए कि उसने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीरी पंडितों का लगातार पलायन हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से कई कश्मीरी पंडित परिवारों के कथित पलायन को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि भाजपा ने यूपीए के अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा कि इस साल, कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है। इसे साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बोले राजनाथ- कुछ स्वार्थपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ गया यह प्रदेश, देश का एक अभिन्न अंग होने के बाद भी...

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि  केंद्र को ‘श्वेत पत्र’ लाकर यह बताना चाहिए कि उसने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीरी पंडितों का लगातार पलायन हो रहा है। पिछले 10 महीने में 30 कश्मीरी पंडित मारे जा चुके हैं। शोपियां, जहां 32 साल से कश्मीरी पंडितों के परिवार रुके रहे, उन्हें भी वहां से निकलना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर इसे सामान्य स्थिति कहती है तो उन्हें आंखें खोल लेनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे, इस श्वेत पत्र में जो आपने किया और जो नहीं किया सब होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 30 टार्गेट किलिंग पर प्रधानमंत्री को जवाब देना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- जम्मू-कश्मीर को लेकरफिर असली इतिहास को छिपाया

पवन खेड़ा ने दावा किया कि मोदी सरकार में कश्मीरी पंडितों की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीने में कश्मीरी पंडितों के 17 परिवार अपना घर छोड़ चुके हैं। दो दिन पहले ही 40 से 50 कश्मीरी पंडितों ने अपना घर छोड़ दिया, अपनी जमीन छोड़ दी। उन्होंने कहा कि इन हालातों से बेपरवाह PM मोदी कपड़े बदल बदलकर इवेंट रचा रहे हैं। मोदी सरकार में कश्मीरी पंडितों की कोई सुनवाई नहीं है। कश्मीर के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू के एक लेख से जुड़े सवाल पर खेड़ा ने कहा कि ‘व्हाट्सअप नर्सरी’ वाले भाजपा के नेताओं को फिर से इतिहास का अध्ययन करना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़