गुजरात में राहुल गांधी ने किया प्रचार का आगाज, आदिवासी, युवा, और किसानों का उठाया मुद्दा
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को मजदूरी का काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों से बात करने पर पता चलता है कि उनकी जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कहते हैं कि बिना हमसे पूछे हमें हटा दिया जाता है और अरबपति और व्यापारियों को हमारी जमीन दे दी जाती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात चुनाव के लिए प्रचार किया। सूरत में आज चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी, युवा, और किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में आप लोगों की सोच है। आप लोगों का संस्कार है। उन्होंने कहा कि दुख किसानों से बात करके होता है, युवाओं से बात करके होता है, आदिवासियों से मिलकर होता है। किसानों को सही दाम नहीं मिलता। बीमा का पैसा नहीं मिलता। कर्जा माफ नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि युवा बेरोजगार हैं और उनके सपने टूटते जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: वीरमगाम में हार्दिक पटेल ने वादे तो बहुत बड़े-बड़े कर दिये हैं, लेकिन इस क्षेत्र की जनता क्या कह रही है?
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को मजदूरी का काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों से बात करने पर पता चलता है कि उनकी जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कहते हैं कि बिना हमसे पूछे हमें हटा दिया जाता है और अरबपति और व्यापारियों को हमारी जमीन दे दी जाती है। हमें कोई मुआवजा नहीं मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भी आदिवासियों के साथ ऐसा किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों के साथ मेरा और मेरे परिवार का गहरा रिश्ता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा आपको आदिवासी नहीं कहती हैं वो आपको वनवासी कहती हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी और अमित शाह के दौरे पर गहलोत ने साधा निशाना, कहा- गुजरात में बीजेपी का सफाया हो रहा है
राहुल ने आगे कहा कि भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि आदिवासी के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बने और शहरों में रहे। वे चाहते हैं कि आप जंगल में ही रहो। राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो आपका इतिहास है, जीने का जो तरीका है, उन सब की रक्षा हो। आपको बता दें कि गुजरात में आज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने अपनी पहली रैली की। राहुल गांधी की ओर से इस वक्त भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसकी वजह से वह हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार नहीं कर सके थे। लेकिन गुजरात में उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
अन्य न्यूज़