राहुल गांधी ने बताया, अनिल अंबानी कैसे जाएंगे जेल
गांधी ने दावा किया कि राफेल विमान को फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट से 526 करोड़ रुपये में खरीदा जाना था, जिसके लिए संप्रग सरकार के दौरान आठ साल की बातचीत हुई थी।
बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर पीएमओ के फ्रांस सरकार के साथ समानांतर बातचीत करने के दस्तावेज राफेल सौदे की जांच का हिस्सा बन जाएं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी जेल जाएंगे। गांधी ने उद्यमियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अगर दस्तावेज जांच का हिस्सा बन जाते हैं, तो मोदी और अंबानी जेल जाएंगे। वह जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं? इसलिये यह अभियान चौकीदार चोर है ...।’’ वह एक प्रतिभागी के सवाल का जवाब दे रहे थे, जो जानना चाहता था कि हर कोई क्यों कहता फिर रहा है कि चौकीदार चोर है।’
LIVE: CP @RahulGandhi in an open dialogue with entrepreneurs in Bengaluru, Karnataka #RahulTakingIndiaForward https://t.co/QmyFfhGYkj
— Congress (@INCIndia) March 18, 2019
गांधी ने दावा किया कि राफेल विमान को फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट से 526 करोड़ रुपये में खरीदा जाना था, जिसके लिए संप्रग सरकार के दौरान आठ साल की बातचीत हुई थी। हालांकि, जब नई सरकार ने कार्यभार संभाला, तो प्रधानमंत्री ने स्वयं समानांतर वार्ता की। उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक विमान के लिए 526 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बजाय, सरकार 1,600 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए सहमत हुई। उन्होंने, ‘‘अगर प्रधानमंत्री दोषी नहीं हैं, तो उन्हें कहना चाहिए- मैं इस बात की जांच करा रहा हूं। जो लोग जिम्मेदार होंगे, वे जेल जाएंगे..वह क्यों ऐसा नहीं कर रहे हैं?’
राफेल सौदे में ‘पकड़े’ जाने के बाद मोदी पूरे देश को चौकीदार बनाने की कोशिश में: राहुल
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान का उपहास उड़ाते हुए सोमवार को कहा कि राफेल लड़ाकू सौदे में ‘पकड़े’ जाने के बाद नरेंद्र मोदी समूचे देश को चौकीदार बनाने का प्रयास रहे हैं। राहुल ने मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर हमला करते हुए कहा ‘‘चौकीदार चोरी करते हुए पकड़ा गया और चूंकि वह पकड़ा गया इसलिए चौकीदार कह रहा है कि पूरा हिन्दुस्तान चौकीदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, पकड़े जाने के पहले समूचा हिन्दुस्तान चौकीदार नहीं था।’’ राहुल ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब भाजपा ने अपनी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम तेज कर दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ा है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के जाल में फंसी जदयू, फुसलाकर हारी हुई सीटें थमाईं
भाजपा नेताओं ने छोटे विज्ञापन वीडियो भी अपने अकाउंट से साझा किए जिनमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग किस प्रकार मोदी की तरह देश के लिए अपना योगदान देकर ‘चौकीदार’ बन रहे हैं। इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। मोदी के ट्विटर प्रोफाइल पर उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ लिखा हुआ है और अन्य भाजपा नेताओं ने भी समन्वित मुहिम के तहत ऐसा किया है। राहुल ने कहा, ‘‘पकड़ाने के पहले नरेंद्र मोदी चौकीदार थे। चोर पकड़ा गया।’’
अन्य न्यूज़