राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर वार, कहा- राफेल मामले में हुआ है बड़ा भ्रष्टाचार
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक बयान में स्पष्ट रूप से क्यों कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि वो उनकी तरफ से अनिल अंबानी को चुनें?
राफेल मामले में आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह गलत कहा कि राफेल मामले में कोई सवाल नहीं उठा रह है, देश उनसे सीधा सवाल पूछ रहा है। राहुल ने पूछा कि क्या यह सही नहीं है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने 1600 करोड़ रुपये की नई कीमत पर आपत्ति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास संसद में आकर सवालों (राफेल) का सामना करने का साहस नहीं है।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses the floor of the Parliament to #DemandRafaleProbe. https://t.co/K1Ccdf8g7S
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक बयान में स्पष्ट रूप से क्यों कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि वो उनकी तरफ से अनिल अंबानी को चुनें? राहुल ने पूछा कि सरकारी खजाने पर 30,000 करोड़ का बोझ डालकर पीएम के मित्र अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि एक बड़ा सवाल उठता है कि पुराने सौदे में एचएएल हवाई जहाज बनाती और विभिन्न प्रदेशों में हवाई जहाज बनता। लेकिन ‘डबल ए’ को कांट्रैक्ट दिया गया, लाखों युवाओं से रोजगार छीना गया।
यह भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन मामले में अदालत का निर्णय कांग्रेस का षड्यंत्र उजागर करता है: योगी
एक वायरल आडियो को सुनाने का आग्रह करते हुए राहुल ने कहा कि गोवा के मंत्री ने दावा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं। इस बात को गोवा के कैबिनेट मंत्री ने प्रमाणित किया गया है जो भाजपा से जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा कि हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं। भाजपा को डरने की कोई जरुरत नहीं है जेपीसी लागू कीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
अन्य न्यूज़