Manipur के लोगों के एक समूह से Rahul Gandhi ने की मुलाकात, PM Modi से किया राज्य का दौरा करने का आग्रह
राहुल गांधी ने पोस्ट किया, 'आज, मैंने दिल्ली में रहने वाले मणिपुर के लोगों के एक समूह से मुलाकात की, जिन्होंने राज्य में जातीय झड़प की शुरुआत के बाद से अपने हृदय विदारक संघर्षों को साझा किया। उन्होंने प्रियजनों से अलग होने के दर्द और संघर्ष के कारण उनके समुदायों पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बात की।'
नयी दिल्ली, 15 अगस्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में रहने वाले मणिपुर के लोगों के एक समूह से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य का दौरा करने तथा शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'आज, मैंने दिल्ली में रहने वाले मणिपुर के लोगों के एक समूह से मुलाकात की, जिन्होंने राज्य में जातीय झड़प की शुरुआत के बाद से अपने हृदय विदारक संघर्षों को साझा किया। उन्होंने प्रियजनों से अलग होने के दर्द और संघर्ष के कारण उनके समुदायों पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बात की।'
इसे भी पढ़ें: लाल किले के कार्यक्रम में पीछे बैठे थे Rahul Gandhi, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- इससे प्रधानमंत्री की कुंठा दिखी
गांधी के मुताबिक, इनलोगों ने प्रतिशोध के डर से अनुरोध किया कि उनके चेहरे न दिखाए जाएं। राहुल गांधी ने कहा, 'यह एक कड़वी सच्चाई है कि मणिपुर में हमारे भाई-बहन लगातार भय की स्थिति से झेल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर आग्रह करता हूं कि वह मणिपुर का दौरा करें और केंद्र एवं राज्य सरकार शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करे।'
Today, I met with a group of Manipuri people living in Delhi who shared their heartbreaking struggles since the onset of the conflict in their region. They spoke of the pain of being separated from loved ones and the physical and mental toll the conflict has taken on their… pic.twitter.com/VuO1azgqaz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 15, 2024
अन्य न्यूज़