विजयन से मिले राहुल गांधी, बाढ़ राहत एवं पुनर्वास पर की चर्चा
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत के संदर्भ में उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है और केंद्र से भी बातचीत चल रही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से यहां मुलाकात की और राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों को लेकर चर्चा की। विजयन से यहां केरल भवन में मुलाकात के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों के मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राज्य के कई दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
Delhi: Congress leader & Wayanad MP Rahul Gandhi met Kerala CM Pinarayi Vijayan at Cochin House today. They discussed on issues of night traffic ban NH-766 and implications of proposed alternative route and post flood relief & rehabilitation efforts in the state. pic.twitter.com/9XecAyTM9b
— ANI (@ANI) October 1, 2019
गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत के संदर्भ में उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है और केंद्र से भी बातचीत चल रही है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 766 के वन क्षेत्र से जुड़े हिस्से पर रात के समय यातायात प्रतिबंध से केरल में लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की। विजयन से गांधी की मुलाकात के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
अन्य न्यूज़