राहुल नार्वे रवाना, लालू की रविवार की रैली में नहीं लेंगे भाग

Rahul Gandhi leaves for Norway, to skip Lalus rally
[email protected] । Aug 25 2017 5:44PM

राहुल आज नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये जहां वह राजनीतिक नेताओं एवं प्रमुख व्यवसायियों से मिलेंगे। राहुल रविवार को पटना में होने वाली लालू प्रसाद की विपक्ष की रैली में भाग नहीं लेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये जहां वह राजनीतिक नेताओं एवं प्रमुख व्यवसायियों से मिलेंगे। राहुल रविवार को पटना में होने वाली लालू प्रसाद की विपक्ष की रैली में भाग नहीं लेंगे। राहुल ने ट्वीट पर कहा, ‘‘नार्वे के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर कुछ दिन के लिए ओस्लो के दौरे पर जा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक एवं व्यावसायिक नेताओं तथा अनुसंधान संस्थानों से मिलने एवं विचार विमर्श के लिए उत्साहित हूं।’’ राहुल विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन करने के मकसद से राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पटना में रविवार को होने वाली रैली में भाग नहीं लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी इसमें शामिल होने के आसार नहीं हैं। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि इस रैली में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भाग लेंगे।

राजद 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में ‘‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’’ रैली का आयोजन करेगी जिसे विपक्ष की एकता के रूप में पेश किया जा रहा है। बहरहाल, रैली के परिणामों पर सवालिया निशान भी लगाये जा रहे हैं क्योंकि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही घोषित कर चुकी हैं कि वह रैली में भाग नहीं लेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़