राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का लिया इंटरव्यू, पूर्व राज्यपाल ने कहा- मैं लिखकर दे रहा हूं, अब नहीं आएगी मोदी सरकार

Rahul satyapal malik
X @RahulGandhi
अंकित सिंह । Oct 25 2023 2:44PM

राहुल गांधी ने इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ अपनी हालिया मुलाकात का वीडियो साझा किया। सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से पुलवामा हमले, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अडानी और राजनीति में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। सत्यपाल मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया था। इस इंटरव्यू में भी उन्होंने यही बात दोहराई।

इसे भी पढ़ें: Telangana: राहुल के बी टीम वाले आरोप पर बोले ओवैसी, जितनी सीटें कांग्रेस जीतेगी उससे ज्यादा मेरी रॉयल एनफील्ड के पास हैं

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने दो चैनलों को बताया कि यह हमारी गलती थी लेकिन मुझसे कहा गया कि इसे कहीं भी न कहें। मुझे लगा कि मेरे बयानों से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इसका इस्तेमाल चुनाव के उद्देश्य से किया गया। तीसरे दिन, पीएम मोदी ने अपना भाषण दिया जहां उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि पुलवामा की घटना क्यों हुई? उन्होंने 5 विमान मांगे थे। अगर उसने मुझसे पूछा होता तो मैं तुरंत दे देता। मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान उपलब्ध कराया। दिल्ली में किराये पर विमान मिलना आसान है। लेकिन उनका आवेदन गृह मंत्रालय में चार महीने तक पड़ा रहा और फिर इसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने वह रास्ता अपनाया जो असुरक्षित माना जाता था। 

राहुल गांधी ने इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा! मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला करने वाला विस्फोटक लदा ट्रक करीब 10-12 दिनों से इलाके में घूम रहा था। विस्फोटक पाकिस्तान से भेजे गए थे। गाड़ी के ड्राइवर और मालिक का आतंकी रिकॉर्ड था। उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया और फिर रिहा किया गया। लेकिन वे खुफिया विभाग के रडार पर नहीं थे। पुलवामा पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला, वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवाईअड्डे गए। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘दोराला’ तेलंगाना वाले बयान पर बीआरएस नेता रामाराव का पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे एक कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था। मुझे ऐसा लगा जैसे यह कोई घटना हो। पीएम मोदी वहां थे। मुझे कमरे से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा। यह काफी अरुचिकर था। अडानी पर सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से कहा कि सरकार एमएसपी पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अडानी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए, औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं। सत्यपाल मलिक ने कहा, "अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे। अगर एमएसपी लागू होता है, तो किसान उन्हें अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे।" जैसे ही दोनों नेताओं ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की, सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है। सत्यपाल मलिक ने कहा, "लेकिन यह केवल छह महीने के लिए है। मैं लिखित में दे सकता हूं। वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़