स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए आरोप, बोलीं- धर्म-जाति की राजनीति करते हैं राहुल
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
अमेठी। केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह ‘‘धर्म और जाति की राजनीति’ करते हैं। स्मृति ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी। उन्होंने दावा किया कि 15 सालों से अमेठी पर जुर्म करने वाले राहुल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लडाते एवं बांटते रहे।
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी जूते बांटकर अमेठी का अपमान कर रही हैं: प्रियंका
स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में कांग्रेस नोट बांटो, वोट पाओ की राजनीति करती रही है। लेकिन इस बार अमेठी की आजादी का चुनाव है। जनता जाग चुकी है और इस बार लापता सांसद की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि 55 साल से यहां नामदार लोग हैं लेकिन लोगों को ठीक से पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है।
सलोन विधानसभा के संडहा कुटिया चौराहा पर उपस्थित ग्रामवासियों को केंद्रीय मंत्री दीदी @smritiirani जी ने संबोधित किया।
— BJP Amethi (@BJP4Amethi) April 24, 2019
अमेठी है तैयार #phirekbaarmodisarkar pic.twitter.com/Rkdg0e3nAz
अन्य न्यूज़