राहुल गांधी का दावा, OBC में नहीं हुआ PM Modi का जन्म, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Feb 8 2024 12:19PM

राहुल ने कहा कि वह अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं, सामान्य जाति में हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 'सामान्य वर्ग' में पैदा हुए और CM बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति OBC में बदल दी।

राहुल गांधी ने गुरुवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी जाति को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री सामान्य वर्ग से हैं, न कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से। राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में कहा, "पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। उनका जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था।" उन्होंने कहा कि इस समुदाय को साल 2000 में बीजेपी ने ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: एक दिन के लिए बढ़ाया गया बजट सत्र, PM ने बताया 'मोदी 3.0' का ब्लूप्रिंट

राहुल ने कहा कि वह अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं, सामान्य जाति में हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 'सामान्य वर्ग' में पैदा हुए और CM बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति OBC में बदल दी। राहुल ने कहा कि देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है। आप GST भरते हैं और मजा अडानी जैसे लोग उठाते हैं। क्योंकि अडानी खदान ख़रीदता है, सड़क और पुल के टेंडर लेता है, मीडिया को कंट्रोल करता है। फिर उसी की मीडिया हम से पूछती है कि आप जातिगत जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें: क्या तेलंगाना से चुनावी मैदान में उतरेंगे Rahul Gandhi, CPI के खाते में जा सकती है वायनाड लोकसभा सीट

भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाली है। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद यह गांधी की छत्तीसगढ़ की पहली यात्रा होगी, जिसमें उनकी पार्टी राज्य में सत्ता से बाहर हो गई थी। दो दिन के विश्राम के बाद 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़, सक्ती और कोरबा जिलों से होकर गुजरेगी। 14 फरवरी को यात्रा बलरामपुर से झारखंड के लिए प्रस्थान करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़