Rahul Gandhi ने फिर कहा, चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया, झूठ बोल रहे प्रधानमंत्री

Rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । Sep 1 2023 4:53PM

कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चीनियों के बीच स्पष्ट रूप से समझौता हो गया है।

मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से लद्दाख को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के जमीन पर कब्जा किया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं। मेरी विस्तृत चर्चा हुई, संभवतः यह सबसे विस्तृत चर्चा है जो लद्दाख के बाहर किसी भी राजनेता ने लद्दाख के लोगों के साथ की है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि चीनियों ने भारतीय जमीन ले ली है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि पीएम इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीनियों ने भारतीय जमीन नहीं ली है। 

इसे भी पढ़ें: INDIA Meeting: नीतीश बोले- जो केंद्र में हैं, वह पक्का जाएंगे, केजरीवाल का आरोप- मोदी सरकार सबसे भ्रष्ट और अहंकारी

कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चीनियों के बीच स्पष्ट रूप से समझौता हो गया है। सरहदों पर साफ तौर पर बदलाव दिख रहा है। हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां उन्हें अनुमति दी गई थी...लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। 

इसे भी पढ़ें: INDIA Meeting: संयोजक पर फैसला नहीं, 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन, मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प

विपक्षी बैठक पर राहुल ने क्या कहा

वहीं, विपक्षी बैठक पर राहुल ने कहा कि आज दो बहुत बड़े कदम उठाए गए। अगर इस मंच पर पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने कार्य सबसे कुशल तरीके से एक साथ आने का है। एक समन्वय समिति का गठन और सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दो कदम हैं कि भारतीय गठबंधन भाजपा को हरा दे...प्रधानमंत्री और एक व्यवसायी के बीच सांठगांठ हर व्यक्ति के सामने है...मुझे विश्वास है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा। इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं। पिछली दो बैठकों ने तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है कि हम सभी एक होकर काम करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़