कर्नाटक भाजपा प्रमुख के विवादित बोल, बोले- राहुल गांधी ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर सफाई दी और कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की ओर से किया गया असभ्य ट्वीट खेदजनक है।
बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, नलिन कुमार कटील का बयान कर्नाटक कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के बाद आया।
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढे भरने का काम युद्धस्तर पर किया जाएगा: बोम्मई
डीके शिवकुमार ने दी सफाई
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर सफाई दी और ट्वीट कर कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की ओर से किया गया असभ्य ट्वीट खेदजनक है और उसे हटा लिया गया है।
I have always believed that civil and parliamentary language is a non-negotiable pre-requisite for political discourse. An uncivil tweet made by a novice social media manager through the Karnataka Congress official Twitter handle is regretted and stands withdrawn.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) October 18, 2021
दरअसल, कर्नाटक कांग्रेस ने कन्नड़ भाषा में एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और खुद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट कर सफाई दी। हालांकि भाजपा नेता मालविका अविनाश ने कहा कि महज कांग्रेस ही है जो इतना नीचे गिर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश प्रमुख की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद फिर से गर्मा गया।
कौन हैं राहुल गांधी ?
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी कौन हैं ? मैं यह नहीं कह रहा हूं। राहुल गांधी ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। यह मीडिया में आ गया था... भाजपा नेता की इस टिप्पणी के बाद डीके शिवकुमार का ट्वीट सामने आया।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं ने ही कर दिया खुलासा, शिवकुमार लेते हैं 10-12 प्रतिशत कमीशन, करीबी ने 100 करोड़ कमाए, सोचिए DK के पास कितना होगा?
उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि कल मैंने कहा था कि मेरा मानना है कि राजनीति सभ्य और सम्मानजनक होनी चाहिए, यहां तक कि विपक्षियों के लिए भी। मुझे आशा है कि भाजपा भी मेरे साथ इसे मानती है और राहुल गांधी के खिलाफ अपने प्रदेश अध्यक्ष की अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणियों के लिए माफी मांगेगी।
Yesterday I said I believe we should be civil and respectful in politics, even to our opponents. I hope the BJP agrees with me, and will apologise for their state president’s abusive and unparliamentary remarks against Shri Rahul Gandhi.@RahulGandhi
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) October 19, 2021
अन्य न्यूज़