पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य
धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम चरम का कार्य पूरा हो गया है, हम कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे चरण का कार्य भी जल्द पूरा हो और बाबा केदार का नया स्वरूप दिव्य केदार और भव्य केदार के रूप में आए।
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद आज श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं, देशभर से श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं, मैंने भी बाबा के दर्शन किए। बाबा से प्रार्थना की है कि 2 वर्ष बाद चारधाम यात्रा शुरू हुई है, सभी की यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो। सभी की मनोकामना पूरी हो। जब मंदिर का कपाट खुला तो हजारों भक्तों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में पहला रूद्राभिषेक लोककल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुआ।
धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम चरम का कार्य पूरा हो गया है, हम कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे चरण का कार्य भी जल्द पूरा हो और बाबा केदार का नया स्वरूप दिव्य केदार और भव्य केदार के रूप में आए। आपको बता दें कि ‘बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ के उद्घोष के साथ वृष लग्न में सुबह 06.25 बजे विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केदारनाथ मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया था।UK| Kedarnath temple has opened & there is huge rush of devotees from all over the country. I too paid my obeisance to Baba Kedar. The char dham yatra has begun after a gap of two years. We wish for everyone's tour to be safe and successful: Pushkar Singh Dhami, CM of Uttarakhand pic.twitter.com/I0wS2aHK0G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2022
इसे भी पढ़ें: फिर बोतल से बाहर आया CAA का जिन्न, शाह के बयान के बाद नीतीश कुमार ने कही ये बात
कपाट खुलते ही केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया और बाबा का श्रृंगार दर्शन शुरू हुआ, जिसके बाद पहला रूद्राभिषेक प्रधानमंत्री के नाम से लोककल्याण के लिए किया गया। मंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं के अलावा हेलीकॉप्टर एवं पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की बाबा केदार की कृपा जनमानस पर बनी रहे।
अन्य न्यूज़