पंजाब में कोरोना से 18 और मौतें, 415 नए मामले आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 4 2020 9:23AM
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरदासपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट और रुपनगर जिलों में दो-दो और बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और संगरुर में एक-एक मौत हुई। उसमें कहा गया कि राज्य में अब 4,226 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चंडीगढ़। पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 और मरीजों मौतें हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,245 हो गई, जबकि संक्रमण के 415 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,786 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरदासपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट और रुपनगर जिलों में दो-दो और बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और संगरुर में एक-एक मौत हुई। उसमें कहा गया कि राज्य में अब 4,226 मरीजों का इलाज चल रहा है।
>संक्रमण से उबरने के बाद कुल 354 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,315 तक पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया है कि 15 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 117 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 86 नए मरीज मिले जबकि एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। चंडीगढ़ में कोविड-19 के अब तक कुल 14,608 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। चंडीगड़ में फिलहाल 629 मरीजों का इलाज चल रहा है।Punjab reports 415 new #COVID19 cases and 18 deaths today.
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Total number of cases now at 1,34,786 including 1,26,315 discharges, 4,226 active cases and 4,245 deaths: State Government pic.twitter.com/j2E70FdNq6
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़