Ranji Trophy: टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोका 18वां दोहरा शतक

Cheteshwar Pujara
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 21 2024 5:47PM

चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपना दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी साबित कर दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में पहली पारी में कमाली की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी कर ली है। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपना दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी साबित कर दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में पहली पारी में कमाली की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बता दें, पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। 

 

छत्तीसगढ़ के खिलाफ पुजारा ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 18वां दोहरा शतक भी रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब पुजारा चौथे नंबर पर आ गए और उन्होंने हर्बर्ट सुटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 17-17 दोहरा शतक लगाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 37 बार ये माल किया था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधित दोहरे शतक

18-चेतेश्वर पुजारा

11- विजय मर्चेंट

10- विजय हजारे

10-सुनील गावस्कर

9- वसीम जाफर

9- पारस डोगरा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़