कोरोना के कारण कराची में है पंजाब के अमित की दुल्हन, अधर में लटकी शादी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2020 6:52PM
फेसबुक पर दोस्ती को प्यार में बदलने वाले अमित और सुमन ने नवम्बर में इस साल जून में शादी करने का फैसला किया था लेकिन अब उन्हें समझ नहीं आ रहा की क्या करें।
गुरदासपुर। कोरोना वायरस के कारण वैसे तो देश-विदेश में कई शादियां टाली गई हैं....लेकिन पंजाब के अमित के लिए शादी टालने का फैसलाबेहद मुश्किल बनता जा रहा है क्योंकि उनकी दुल्हन देश में नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान के कराची शहर में हैं। फेसबुक पर दोस्ती को प्यार में बदलने वाले अमित और सुमन ने नवम्बर में इस साल जून में शादी करने का फैसला किया था लेकिन अब उन्हें समझ नहीं आ रहा की क्या करें। अमित ने कहा कि कराची की एक लड़की के साथ प्रेस संबंध में रहना पहले ही आसान नहीं था...जैसे-तैसे हमने अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया लेकिन अब कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण हमें समझ नहीं आ रहा की क्या करें। अमित एक निजी कम्पनी में सेल्समैन हैं और सुमन कराची विश्वविद्यालय से एम.फिल कर रही है। अमित ने बताया कि इस कोरोना वायरस संकट के खत्म होते ही उनका परिवार सुमन के परिवार को ‘स्पॉन्सरशिप वीजा’ भेजेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़