पुलवामा हमला: मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर शरद पवार ने की आलोचना
भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के बारे में पूछने पर पवार ने कहा कि यह तो होना ही था। भाजपा और शिवसेना ने सोमवार को अपने गठबंधन का ऐलान किया।
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार नेपुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर राजग सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि एक ऐसे गंभीर मुद्दे पर बैठक में शामिल होने के बजाए मोदी ने रैली को संबोधित करना चुना। पवार ने यहां पत्रकारों से कहा, शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। असल में हमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी बैठक में शामिल हो रहे हैं यह मान कर हम सब दिल्ली गए, क्योंकि यह (पुलवामा में आतंकी हमला) राष्ट्र पर हमला था।’’
Sharad Pawar, NCP: An all-party meeting was called by centre after #PulwamaAttack. We were told meeting has been called by PM. When I reached I saw that PM is not there. He should've been there but he found it more important to criticise us in rallies in Dhule & Yavatmal. (19.02) pic.twitter.com/MefnGetKV7
— ANI (@ANI) February 19, 2019
इसे भी पढ़े: एरिक्सन मामले में अनिल अंबानी को SC का झटका, लौटाने पड़ेंगे 550 करोड़
उन्होंने कहा, ‘‘वहां पहुंचने पर हमें मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री बैठक में नहीं होंगे... जब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और ऐसी गंभीर स्थिति थी तब प्रधानमंत्री को बैठक में मौजूद रहना चाहिए था, लेकिन वह (महाराष्ट्र के) धुले और यवतमाल में रैलियों को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने हमारी आलोचना की।’’ भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के बारे में पूछने पर पवार ने कहा कि यह तो होना ही था। भाजपा और शिवसेना ने सोमवार को अपने गठबंधन का ऐलान किया।
अन्य न्यूज़