राम माधव ने CAA को लेकर प्रदर्शन, हिंसा को बताया राजनीतिक और सांप्रदायिक षड्यंत्र
भाजपा नेता राममाधव ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा को ‘‘राजनीतिक और सांप्रदायिक षड्यंत्र’’ करार दिया और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का मुद्दा उठाने के लिए विपक्ष पर प्रहार किया और कहा कि यह ‘‘संप्रग का मूल विचार’’ है।
जम्मू। भाजपा नेता राममाधव ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश भर में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा को ‘‘राजनीतिक और सांप्रदायिक षड्यंत्र’’ करार दिया और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का मुद्दा उठाने के लिए विपक्ष पर प्रहार किया और कहा कि यह ‘‘संप्रग का मूल विचार’’ है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (सीएए-एनपीआर पर हिंसा) राजनीतिक, सांप्रदायिक षड्यंत्र है। हम इसके लिए विपक्षी और सांप्रदायिक ताकतों की निंदा करते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं इंटरनेट सेवाएं: राम माधव
उन्होंने आरोप लगाए कि देश की वर्तमान स्थिति विपक्षी दलों और कुछ सांप्रदायिक ताकतों के ‘‘गलत सूचना अभियान’’ के कारण है।विपक्षी दलों और खासकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को भाजपा के साथ राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए न कि सरकार की शाखाओं और विशेषत: पुलिस को निशाना बनाना चाहिए। एनपीआर के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए माधव ने कहा, ‘‘एनपीआर (कांग्रेस नीत) संप्रग का मूल विचार है। पहली बार इसे संप्रग के शासन काल में शुरू किया गया। पहला कार्ड संप्रग सरकार ने जारी किया था।’’ उन्होंने कहा कि एनपीआर सरकार द्वारा की जाने वाली नियमित प्रक्रिया है।
BJP National General Secretary Sh. @rammadhavbjp along with former Minister Sh. @Sunil_SharmaBJP, Ex- MLC Sh. Surinder Ambardar and other party leaders addresses BJP Karyakartas in Srinagar, Kashmir. pic.twitter.com/DrrlBaoR8Y
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) December 27, 2019
अन्य न्यूज़