अमेरिका के शहरों में प्रदर्शनकारियों ने गाजा पर हवाई हमले की निंदा की

Protesters
प्रतिरूप फोटो

अमेरिका में फलस्तीन समर्थकों ने गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमले खत्म करने की मांग करते हुए लॉस एंजिलिस, बोस्टन, फिलाडेल्फिया और अन्य अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन किए। हजारों लोगों ने लॉस एंजिलिस में संघीय इमारत से लेकर इजराइली वाणिज्यदूतावास तक शनिवार को रैली निकाली।

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में फलस्तीन समर्थकों ने गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमले खत्म करने की मांग करते हुए लॉस एंजिलिस, बोस्टन, फिलाडेल्फिया और अन्य अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन किए। हजारों लोगों ने लॉस एंजिलिस में संघीय इमारत से लेकर इजराइली वाणिज्यदूतावास तक शनिवार को रैली निकाली। उन्होंने ‘‘फलस्तीन को आजाद करो’’ और ‘‘इंतिफादा (विद्रोह) कायम रहे’’ के पोस्टर पकड़ रखे थे।

इसे भी पढ़ें: म्यांमार की सेना जुंटा ने तख्तापलट का विरोध करने वाले पश्चिमी कस्बे पर हमला किया

सैन फ्रांसिस्को में प्रदर्शनकारियों ने ड्रम बजाकर और ‘‘फलस्तीन आजाद होगा’’ के नारे लगाकर प्रदर्शन किए तथा रैली निकाली। इसके अलावा बोस्टन, वॉशिंगटन, फिलाडेल्फिया और पिट्सबर्ग समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए। इस हिंसा में गाजा में कम से कम 145 फलस्तीनियों की मौत हो गई है। इजराइल में आठ लोगों की मौत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़