मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

arrested for threatening
दिनेश शुक्ल । Nov 6 2020 8:30PM

विवेचना के दौरान आरोपी जावेद अख्तर को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रॉच/सायबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी जावेद अख्तर पिता मो0 हुसैन उम्र 28 साल निवासी ग्राम खगरा थाना कुंडा, जिला देवघर, झारखड़ बताया गया है। जो धानुपल्ली जिला संबंलपुर उडीसा में एक स्टील फेक्ट्री में काम करता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर व भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा को धमकी देने वाले व्यक्ति को क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ 01 नवम्बर को मध्य प्रदेश विधानसभा के संचालक सुरक्षा ने डीजीपी को आवेदन देकर सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और गिरफ्तारी की माँग की थी। जिसको लेकर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में आपराध क्रामांक-184/2020 धारा 506, 507, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जावेद अख्तर को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रॉच/सायबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी जावेद अख्तर पिता मो0 हुसैन उम्र  28 साल निवासी ग्राम खगरा थाना कुंडा, जिला देवघर, झारखड़ बताया गया है। जो धानुपल्ली जिला संबंलपुर उडीसा में एक स्टील फेक्ट्री में काम करता है। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल पुलिस ने पकड़े शातिर इनामी लुटेरे, नशा करने के लिए करते थे लूट

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर व भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुए प्रदर्शन की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद से प्रेरित बताया था। उन्होंने अपने इस बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी शेयर किया था।  जिस पर कमेंट करते हुए आरोपी जावेद अख्तर नाम के युवक ने लिखा था कि – “याद होगा विश्व हिन्दू परिषद का अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने हमारे नबी सल्ला वसल्लम का गुस्ताखी किया था उसका हश्र देखा था ना तो फ्रांस में ऐसे ही हुआ और जहां जहां हमारे नबी सल्ला वाले वसल्लम और गुस्ताखी होगा वहां यही हाल होगा याद रखना तुम हमारे यह गुस्ता खाना बातें बहुत महंगा पड़ेगा यह धमकी नहीं दे रहा हूं यह हकीकत होने वाला है।“ फेसबुक के माध्यम से इस तरह जान से मारने की धमकी देने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई। आरोपी युवक के फेसबुक एकाउंट से लगभग 2000 लोग जुडे है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़