प्रो. संगीता शुक्ला बनी सीसीएसयू की कुलपति,56 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

प्रो. संगीता शुक्ला बनी सीसीएसयू की कुलपति
राजीव शर्मा । Dec 24 2021 4:48PM

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 56 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला प्रोफेसर को कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. संगीता शुक्ला सीसीएसयू की नई कुलपति नियुक्त हुई हैं।

सीसीएसयू को पहली बार महिला कुलपति मिली है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रो.संगीता शुक्ला अब नई कुलपति होंगी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल-कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने प्रो. संगीता शुक्ला को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया है। वे जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति रही हैं बृहस्पतिवार शाम को कुलपति कार्यालय में फैक्स के जरिए उनकी नियुक्ति का आदेश आया।

सीसीएसयू के 56 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला प्रोफेसर को कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. संगीता शुक्ला का जन्म 11 जुलाई 1961 को हुआ था। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय से एमएससी, पीएचडी व डीएससी किया है। एमएससी में वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। 

सीसीएसयू के पूर्व कुलपति प्रो.एनके तनेजा का 28 नवंबर को कार्यकाल पूरा हो गया था। नए कुलपति की नियुक्ति तक उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। बृहस्पतिवार को राजभवन से नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई। संगीता शुक्ला अपनी नियुक्ति से तीन सालों तक विवि की कुलपति रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़