Bharat Jodo Nyay Yatra: अचानक बिगड़ी प्रियंका गांधी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती, राहुल की यात्रा में नहीं होंगी शामिल

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Feb 16 2024 3:33PM

प्रियंका ने आगे लिखा कि तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं। यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी के रास्ते राज्य में प्रवेश करेगी और फिर भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वजह से वह आज उत्तर प्रदेश के चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की कि वह बीमार पड़ गई हैं और बेहतर होने पर यात्रा में शामिल होंगी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुँचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बहुदलीय प्रणाली को बचाने के लिए न्यायपालिका से की अपील, राहुल बोले- तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे

प्रियंका ने आगे लिखा कि तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं। यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी के रास्ते राज्य में प्रवेश करेगी और फिर भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। 19 फरवरी को राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा अगले दिन रायबरेली पहुंचेगी जहां से यह लखनऊ के लिए आगे बढ़ेगी जहां राहुल गांधी और अन्य प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: जिस रायबरेली ने गांधी परिवार को आंखों पर बिठा कर रखा उसे कांग्रेस ने बेगाना कर दिया

यूपी में रायबरेली एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर कांग्रेस का कब्जा है। वर्तमान में, सोनिया गांधी इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट हार गए थे। अमेठी नेहरू गांधी परिवार की "कर्मभूमि" है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। यात्रा 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी। यह यात्रा उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी। इसके बाद यह कानपुर और हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचेगा, जिसके बाद उसी दिन मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। पहले यह यात्रा 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहने वाली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़