गांधीनगर में अपनी मां से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। अपने गृह राज्य की यात्रा पर आए मोदी ने इससे पहले मंगलवार को सरदार सरोवर बांध पर देवी नर्मदा की आरती की।
अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीरा बेन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री अपने हर जन्मदिन पर अपनी मां से मिलने गांधीनगर पहुंचते हैं। प्रधानंमत्री बनने के बाद 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 और अब 2019 में नरेंद्र मोदी अपनी मां से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मोदी ने अपनी मां के हाथों ले भोजन भी ग्रहण किया। नरेंद्र मोदी का अपनी मां से मुलाकात का कार्यक्रम बेहद निजी होता है
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence, in Gandhinagar. Today is PM Modi's 69th birthday. pic.twitter.com/vT8X46DfdK
— ANI (@ANI) September 17, 2019
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। अपने गृह राज्य की यात्रा पर आए मोदी ने इससे पहले मंगलवार को सरदार सरोवर बांध पर देवी नर्मदा की आरती की। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। मोदी केवडिया स्थित तितली उद्यान भी गए।
अन्य न्यूज़