प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन से मुलाकात की और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में बर्लिन से यहां पहुंचे मोदी ने डेनमार्क की राजधानी में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से इतरमरीन से मुलाकात की।
कोपेनहेगन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन से मुलाकात की और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से यहां पहुंचे मोदी ने डेनमार्क की राजधानी में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से इतरमरीन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने कोपेनहेगन में मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: 'चिदंबरम वापस जाओ' के नारों से गूंजा हाई कोर्ट परिषद, कांग्रेस के वकीलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
भारत और फिनलैंड के बीच विकासात्मक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में इस साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे 2018 में पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुए सहयोग की समीक्षा करेंगे। मोदी ने पहले कहा था, नॉर्डिक देश भारत के लिए स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलीकरण और नवाचार में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। यह यात्रा नॉर्डिक क्षेत्र के साथ हमारे बहुआयामी सहयोग को बढ़ाने में मदद करेगी।
Today’s meeting with Finland @MarinSanna was very fruitful. There is immense potential in expanding the India-Finland digital partnership, trade partnership and investment linkages. We also discussed ways to deepen cultural ties between our nations. pic.twitter.com/INQIroAUQx
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2022
अन्य न्यूज़