Loksabha Election की तैयारियों में जुटे PM Modi, आज हैदराबाद में रोड शो करेंगे

modi in road show
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोदी मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि तक रोडशो करेंगे। वह 16 मार्च को नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। मोदी ने संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘‘डरती’’ है। मोदी ने यह भी कहा था कि ‘‘वंशवादी दल’’ उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके ‘‘हजारों करोड़ रुपये के घोटालों’’ को उजागर कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़