108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Indian Science Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

पीएमओ ने कहा कि इस वर्ष की आईएससी का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है।सम्मेलन में उद्देश्यों को प्राप्त करने में सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि इस वर्ष की आईएससी का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है।

इसे भी पढ़ें: Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

सम्मेलन में उद्देश्यों को प्राप्त करने में सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ के बयान में कहा गया कि प्रतिभागी शिक्षण, अनुसंधान व उद्योग में उच्च स्तर पर महिलाओं की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़