PM मोदी एक मेहनती, प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेता: शिवराज सिंह चौहान
चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो काम करते हैं, नाम उन्हीं का होता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम का लोहा तो पूरी दुनिया मानती है, लेकिन उनके नाम में भी एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश छिपा है।
चौहान ने कहा, ‘‘एमओडीआई (मोदी) नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है। जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं। ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम बोलते हैं, मोदी- मोदी तो वो एक महान नेता के लिए हम सब का अनन्य प्रेम तो दर्शाता ही है, लेकिन एक नया मंत्र भी दे जाता है। मोदी के नाम का पहला अक्षर है एम, एम से... मोटिवेशनल, मेहनती,...मोदी जी मोटिवेशनल हैं, वे अथक मेहनत करते हैं। इस महान देश को महानतम ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हम सब को हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं। मोदी जी के नाम का दूसरा अक्षर है ओ, ओ से होता है ओजस्वी, ऑपर्चुनिटी,... मोदी जी हमारे ऐसे ओजस्वी नेता हैं जो भारत में छिपी हुई ऑपर्चु्निटी को पहचानते हैं, उसको निखारने का सदैव प्रयास करते हैं। कोरोना की चुनौती को भी उन्होंने अवसर में बदल दिया।’’'Modi' name has a mantra. M for 'motivational'. He works to take India to greater heights&motivates us. O for 'Opportunity', he works to bring out nation's hidden opportunities. D for 'Dynamic leadership'. I for 'inspire', 'India'. He inspires us to make India self-reliant: MP CM pic.twitter.com/cFwJtx5AqP
— ANI (@ANI) May 30, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी के नाम का तीसरा अक्षर डी है, डी से होती है दूरदर्शिता, डाइनैमिक लीडरशिप, डेवलपमेंट...मोदी जी की दूरदर्शिता, डाइनैमिक लीडरशिप का ही प्रमाण है जो भारत को डेवलपमेंट के रास्ते पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ा रही है। आज पूरी दुनिया उन्हें विकास पुरुष के नाम से जानती है। और मोदी जी के नाम का चौथा और आखिरी अक्षर है आई, आई से होता है इंडिया, इंस्पायर, इच्छाशक्ति...मोदी जी हमारे ऐसे नेता हैं जो इंडिया को...भारत को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए इंस्पायर करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं जिन्होंने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार शाम को चौहान ने एक ब्लॉग में नरेन्द्र मोदी सरकार और रामराज्य के बीच समानता को भी रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले साल आज के दिन हीशपथ ली थी।
अन्य न्यूज़