प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर को देते हैं विशेष प्राथमिकता : जितेंद्र सिंह

Jitendra Singh
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में एसकेआईसीसी में व्यापार, वाणिज्य, उद्योग, पर्यटन, होटल, हाउसबोट, शिकारा, परिवहन और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। यह संवाद जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा था।

 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता देते हैं, जिसके कारण इसका प्राचीन गौरव बहाल हो रहा है।

सिंह ने यहां एसकेआईसीसी में व्यापार, वाणिज्य, उद्योग, पर्यटन, होटल, हाउसबोट, शिकारा, परिवहन और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। यह संवाद जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्राथमिकता वाले क्षेत्र: जितेंद्र सिंह

पीएमओ में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता देते हैं जिसके कारण इसके प्राचीन गौरव को बहाल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री खुद जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों और मुद्दों में गहरी दिलचस्पी लेते हैं और हर परियोजना की निगरानी खुद करते हैं क्योंकि यह क्षेत्र उनके दिल के करीब है।’’

विभिन्न व्यापार निकायों के प्रतिनिधियों के मुद्दों, समस्याओं और शिकायतों का जवाब देते हुए, उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी उचित मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, आपके मुद्दों में कई चीजें हैं जो संभव हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उन सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़