खड़से के खिलाफ आरोपों को पहले साबित करें: रिजीजू

[email protected] । May 28 2016 3:20PM

रिजीजू ने कहा है कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री खड़से के दाउद के साथ रिश्तों को लेकर लगाए गए आरोपों पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पहले इन आरोपों को साबित किया जाना चाहिए।

पणजी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ रिश्तों को लेकर लगाए गए आरोपों पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पहले इन आरोपों को साबित किया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि खड़से को चार सितंबर 2015 और पांच अप्रैल 2016 के बीच दाउद की पत्नी महजबीं शेख के नंबर से कई फोन कॉल आई थीं।

रिजीजू ने शुक्रवार शाम को वास्को शहर में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘इस समय यह सिर्फ आरोप लगाया गया है कि एकनाथ खड़से के दाउद अब्राहम से संपर्क हैं। इस बात की जांच होनी बाकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे लेकिन ऐसा करने के लिए आरोपों को साबित किया जाना चाहिए।’’

हालांकि खड़से ने इन आरोपों को ‘आधारहीन’ बताकर खारिज कर दिया और कहा कि यह नंबर पिछले एक साल से इस्तेमाल में नहीं था। मुंबई पुलिस ने 22 मई को कहा था कि खड़से के सेलफोन नंबर के शुरूआती विश्लेषण में ये संकेत मिले हैं कि इससे सितंबर 2015 से अप्रैल 2016 के दौरान भगौड़े दाउद को न तो कोई फोन गया है और न ही इस नंबर पर उसकी कोई कॉल आई है। जबकि आम आदमी पार्टी ऐसा होने का दावा करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़