प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने गए वरिष्ठ पत्रकार की पिटाई, अरविंद केजरीवाल ने की निंदा

ARVIND KEJRIVAL
Google common license

प्रेस एसोसिएशन ने केजरीवाल, मान के कार्यक्रम में पत्रकार की पिटाई की निंदा की है। हिंदुस्तान पोस्ट के संवाददाता नरेश वत्स ने संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी मान्यता कार्ड को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

नयी दिल्ली। प्रेस एसोसिएशन ने हाल में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार को कथित तौर पर पीटे जाने की रविवार को निंदा की। एसोसिएशन ने यहां जारी बयान में मामले की गहन जांच करने और 26 अप्रैल की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठायी।

इसे भी पढ़ें: TMC सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह, 5 मई को ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक

हिंदुस्तान पोस्ट के संवाददाता नरेश वत्स ने संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी मान्यता कार्ड को स्वीकार करने से इनकार कर दिया तथा उन्हें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की प्रेसवार्ता में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। वत्स ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उन्होंने प्रवेश करने से रोके जाने पर सवाल उठाया तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़