राष्ट्रपति कोविंद ने आर्मी एयर डिफेंस कोर को सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘प्रेजिडेंट्स कलर्स’ से नवाजा
सेना की सबसे युवा कोर में से एक ‘आर्मी एयर डिफेंस कोर’ को 25 साल से अधिक समय पहले ‘आर्टिलरी’ से पृथक कर अलग अस्तित्व दिया गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आर्मी एयर डिफेंस कोर को ‘प्रेजिडेंट्स कलर्स’ सम्मान प्रदान किया। ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर में स्थित कोर ऑफ़ आर्मी एयर डिफेंस को राष्ट्रपति ने यह सम्मान प्रदान किया। ‘प्रेजिडेंट्स कलर्स’ किसी सशस्त्र बल संगठन के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयन शांति और युद्धकाल दोनों में प्रदर्शन और उपलब्धि के आधार पर किया जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिन के ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे। कोविन्द के साथ ही थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सेना के एएडीसी में आयोजित समारोह में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: समंदर में दुश्मन होगा खंड-खंड, पनडुब्बी INS खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल
इसे भी पढ़ें: J&K में आम जनजीवन सामान्य, लोग कहीं भी आ-जा सकते हैं: आर्मी चीफ बिपिन रावत
Watch LIVE as President Kovind presents Colours to Corps of Army Air Defence at Gopalpur, Odishahttps://t.co/ueADx8Xq7F
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 28, 2019
अन्य न्यूज़