राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार किया

President Draupadi Murmu
प्रतिरूप फोटो
ANI

राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘नियमित नियुक्ति होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।’’

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘नियमित नियुक्ति होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: पहले ज्योतिष विद्या सीखने के बहाने की दोस्ती, फिर दोस्त के घर बुलाकर ‘टैरो कार्ड रीडर’ से किया बलात्कार

सौंदरराजन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी थीं। उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है क्योंकि मेरी इच्छा सीधे जनता की सेवा करने की है। मैं खुद को जनता की सेवा में समर्पित करना चाहती हूं।’’ सौंदरराजन ने उन खबरों के बीच इस्तीफा दिया है कि उनकी तमिलनाडु से आगामी लोकसभा चुनाव लड़न की योजना है। सौंदरराजन ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दक्षिणी तमिलनाडु की तुत्तुकुडि सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और वह द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई से हार गयी थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़