गोवा में सार्वजनिक परिवहन के लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार कीजिए: Nitin Gadkari

Nitin Gadkari
creative common

गोवा जैसे राज्य को सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन के लिए एक मास्टरप्लान बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे राज्य में वाहन प्रदूषण कम होगा।’’

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा सरकार को राज्य में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार करना चाहिए।

इसके तहत अगले पांच साल में 25,000-30,000 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी जा सकेगी। उन्होंने मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तरी गोवा में धारगल तक छह-लेन वाली एलिवेटेड सड़क देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही।

गडकरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार ने वहां ड्रोन टैक्सी के लिए लाइसेंस देने का फैसला किया है। इससे चार से छह लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक उड़ान भर सकते हैं। यह एक क्रांति होगी। जब मैं केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री था, मैंने गोवा में जल टैक्सी की योजना बनाई थी। लेकिन यह कभी धरातल पर नहीं उतरी।

योजना के तहत, हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटक रोपवे से वॉटर टैक्सी पॉइंट तक पहुंचते और फिर होटल पहुंचते।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘होटल समुद्र तट पर स्थित है और वे पर्यटकों को लेने के लिए अलग-अलग घाटों का निर्माण कर सकते हैं।

गोवा जैसे राज्य को सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन के लिए एक मास्टरप्लान बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे राज्य में वाहन प्रदूषण कम होगा।’’ गडकरी ने कहा कि गोवा के लिए स्वीकृत किये गये अनुमानित 22,000 करोड़ रुपये के कार्य इस वर्ष पूरे हो जाएंगे।

वहीं जबकि 25,000-30,000 करोड़ रुपये के कार्य अगले पांच साल में स्वीकृत किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री श्रीपद नाइक मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़