कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे उत्साहजनक: केजरीवाल
इस सम्मेलन में यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक एस के सरीन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने बताया कि जिन मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो मरीजों को आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है और दो अन्य दो मरीजों के स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है।
इस सम्मेलन में यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक एस के सरीन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने बताया कि जिन मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो मरीजों को आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है और दो अन्य दो मरीजों के स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल शुरुआती परिणाम है और किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार ने कोरोना वायरस का उपचार खोज लिया है। प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके व्यक्ति से एंटीबॉडी लेकर उनका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए किया जाता हे। केजरीवाल ने कहा, ‘‘केंद्र से अनुमति मिल जाने के बाद, हम दिल्ली में कोविड-19 के सभी गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कर सकेंगे। मैं दोहराता हूं कि यह शुरुआती परिणाम है जो कि काफी उत्साहजनक है। हमें यह नहीं सोचना किया कि हमें कोविड-19 का उपचार मिल गया है।’’ उन्होंने बीमारी से उबर चुके लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 रोगियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करें।Initial trials of plasma therapy give hope... https://t.co/8ZQmeCWiPu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 24, 2020
इसे भी पढ़ें: किराए के लिए मकान मालिक छात्रों और मजदूरों पर न बनाएं दबाव, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
सरीन ने कहा, ‘‘प्लाज्मा थेरेपी एक पुरानी तकनीक है जो दशकों से इस्तेमाल की जा रही है। हमारे पास कोरोना वायरस का उपचार नहीं है, ऐसे में यह कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए लाभकारी है।’’ उन्होंने कहा कि संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए मरीजों द्वारा प्लाज्मा दान किया जाना देशभक्ति होगी। इससे प्लाज्मा दान करने वाले के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। सरीन ने कहा, ‘‘यह रक्तदान नहीं है... प्लाज्मा थेरेपी मंहगी नहीं है।’’ केजरीवाल ने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं वे अपना प्लाज्मा दान करके लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्लाज्मा थेरेपी में दान करने वाला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्लाज्मा उनके शरीर से निकाला जाता है, जैसा कि हमारे चिकित्सक डेंगू मरीजों के मामले में अकसर करते हैं।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आपसे (कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके लोगों से) हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप आगे आएं और अपना प्लाज्मा दान करें। आपका प्लाज्मा गंभीर मरीजों को दिया जाएगा। आप जीवन बचा सकते हैं।
अन्य न्यूज़