Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-गुरुग्राम के बाद नोएडा में भी 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्री-स्कूल से कक्षा 9वीं के स्कूल
जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों को प्री स्कूल से कक्षा 9 तक की भौतिक कक्षाओं को 10 नवंबर तक बंद करके ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चरण 4 के आदेश के कार्यान्वयन का पालन करने और ऑनलाइन तरीके से पाठ आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ने एक नोटिस में कहा कि खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए, जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों को प्री स्कूल से कक्षा 9 तक की भौतिक कक्षाओं को 10 नवंबर तक बंद करके ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चरण 4 के आदेश के कार्यान्वयन का पालन करने और ऑनलाइन तरीके से पाठ आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution पर AAP Govt को SC से फटकार, BJP का केजरीवाल पर वार, चर्चा में पंजाब
दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ‘क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप) के अंतिम चरण के तहत जरूरी सभी सख्त पाबंदियों को भी दिल्ली में लागू किया गया है। दिल्ली में पहले ही स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने 10 नवंबर तक सभी स्कूलों में कक्षाओं को बंद करने और केवल ऑनलाइन कक्षाओं को अनुमति देने का फैसला किया है। केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों पर यह लागू नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: Air Pollution के कारण बढ़ा हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, Expert दे रहे ये वॉर्निंग
वहीं, गुरुग्राम प्रशासन ने 7 नवंबर से अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। नर्सरी से कक्षा 5 तक के लिए स्कूल बंद रहेंगे। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने स्कूलों को कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अपनाने के लिए कहा है। डीसी कार्यालय ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षा की निर्बाध डिलीवरी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
In view of the poor air quality, all schools of the District Gautam Budha Nagar are directed to follow the implementation of the Graded Responses Action Plan Stage 4 order by discontinuing physical classes from Pre School to Class 9th up to 10 November and conduct lessons in… pic.twitter.com/2YaPx3vNPg
— ANI (@ANI) November 7, 2023
अन्य न्यूज़