सांसद प्रवेश वर्मा ने किया जान से मारने की धमकी मिलने का दावा
[email protected] । Jan 29 2020 11:55AM
सांसद प्रवेश वर्मा ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कथित विवादित टिप्पणी की थी। इन टिप्पणियों के बाद ही प्रवेश वर्मा को धमकी मिलने लगी हैं। प्रवेश वर्मा ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर साझा की।
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया। उन्हें विदेश के किसी नंबर से कॉल किया गया है। अज्ञात नम्बर से आई इस धमकी की जानकारी सांसद प्रवेश वर्मा ने पुलिस को दी है।
इसे भी पढ़ें: चुनावी नारों का ''जूते मारो'' से लेकर ''गोली मारो'' तक का सफर
गौरतलब है कि वर्मा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कथित विवादित टिप्पणी की थी। पूर्वी दिल्ली से सांसद वर्मा ने सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर आए फोन कॉल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
Got a threat cal in the morning from this no. Filing a police complaint.@DelhiPolice pic.twitter.com/aciQya2ghK
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 29, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़