शाह के शाहीन बाग वाले करंट पर PK ने दिया जोर का झटका धीरे से वाला जवाब
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि ‘‘8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े।’ इसके साथ ही उन्होंने चार मुद्दों को भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने न्याय, आजादी,समानता और भाईचारे का जिक्र किया।
बिहार के राजनीतिक गलियारे में पीके के नाम से फेमस जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एनआरसी और सीएए को लेकर अक्सर बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि ‘‘8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े।’ इसके साथ ही उन्होंने चार मुद्दों को भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने न्याय, आजादी,समानता और भाईचारे का जिक्र किया।
8 फ़रवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 27, 2020
Justice, Liberty, Equality & Fraternity 🇮🇳
Union Home Minister Amit Shah: Button (on EVM) dabao tab inte gusse ke saath dabana ki button yahan Babarpur mein dabbe, current Shaheen Bagh ke andar lage. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/QtD1Fmbc58
— ANI (@ANI) January 26, 2020
अन्य न्यूज़