'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं' कहने वाले प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत तृणमूल में होंगे शामिल !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिजीत सोमवार की शाम तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कुछ वक्त पहले अभिजीत बनर्जी ने तृणमूल में शामिल होने के सवालों के जवाब में एक ट्वीट किया था , जिसे बाद में डिलीट कर दिया था।
नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिजीत सोमवार की शाम तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिजीत मुखर्जी 5 जुलाई की शाम 4 बजे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
कुछ वक्त पहले अभिजीत बनर्जी ने तृणमूल में शामिल होने के सवालों के जवाब में एक ट्वीट किया था , जिसे बाद में डिलीट कर दिया था। ट्वीट के डिलीट होने के बाद अभिजीत के तृणमूल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं थीं। लेकिन बाद में उनका स्पष्टीकरण सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं कांग्रेस में था और कांग्रेस में ही रहूंगा।
इसे भी पढ़ें: भाजपा का दावा, तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने किया हमारे विधायक पर हमला
कांग्रेस में बढ़ी हलचल
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक्त सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक पार्टी को बड़े झटके लग रहे हैं। हाल ही में जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और अब अभिजीत मुखर्जी के कांग्रेस को छोड़ने की खबरें सामने आई हैं। जिसके बाद पार्टी के अंतरखाने में हलचल शुरू हो गई।
अन्य न्यूज़